(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम:- जिले का सबसे बड़ा आबादी क्षेत्र नवापारा में इन दिनों अपराध की घटनाएं बढ़ रही है। चोरी, लूट, मारपीट जैसे अपराध मानों आम हो चुके हैं। हालांकि पुलिस इन अपराधों को रोकने का भरपूर प्रयास कर रही है, और देर सवेर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके अपराधों की सजा भी दिला रही है। वहीं नगर में इन दिनों चोर-लूटेरे सक्रिय हो गए हैं। मौका मिलते ही हाथ साफ कर रफू-चक्कर हो जाते हैं। ताजा मामला मैडम चैक में नेहरू पुल के पास हुआ है, जहां ग्राम पंचायत छाँटा के रहने वाले वरिष्ठ शिक्षक एवं समाजसेवी घनश्याम प्रसाद के साथ दिनदहाड़े चोरी की घटना हो गई। घनश्याम नवापारा-राजिम मार्ग पर स्थित फल दुकान में फल खरीद रहा था, उसी तीन बदमाशों ने देखते ही देखते उनकी जेब से मोबाइल चुरा ले गए। घनश्याम को मोबाइल नही दिखा तो इधर-उधर पता किया, लेकिन मोबाइल का कोई पता नही चला। वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरा की फूटेज में तीन बदमाश चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। फूटेज के आधार पर चोरो का पता लगाया जा रहा है।
लोगों को खुद ही सतर्क रहने की है आवश्यकता
लोगों को अब सतर्क होने की आवश्यकता है। बेहतर यही है कि वह अपने समान की सुरक्षा स्वयं करें। इसी प्रकार नगर में भी आसामजिक तत्व के लोग घूम रहे हैं। ऐसे लोग मौका देख, घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। नगर के बस स्टैण्ड, मैडम चौक फल मार्केट के पास, इंदिरा मार्केट, सुभाष चौक, कुम्हार बाजार जैसे कई जगहों पर चोर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं।
देखिये घटना की सीसीटीवी कैमरा फूटेज
https://cgprayagnews.com/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Video-2022-05-18-at-4.13.17-PM.mp4?_=1